Weather 1 March: मार्च के पहले ही दिन मौसम ने करवट बदली है. मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है. दिल्ली के आस-पास का मौसम सुबह के समय सुहाना बना हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस अनुमानित किया गया है. मौसम विज्ञान भवन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक बुधवार (1 मार्च) को दिल्ली-एनसीआर और उसके नजदीकी यूपी और हरियाणा के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, मेहम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
फरवरी में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
राजधानी में फरवरी महीने में गर्मी ने 72 साल का रिकॉर्ड तोड दिया था. 1951 से 2023 तक फरवरी का ये महीना तीसरा बार सबसे गर्म रहा था लेकिन बुधवार को होने वाली बारिश के बाद गर्मी के कंट्रोल में आने की उम्मीद है.
तेज हवा और घने बादलों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. इंडिया गेट पर सुबह के वक्त मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए.
मार्च से मई तक मौसम
मौसम विभाग ने अगले दो महीनों के लिए गर्मी का पूर्वानुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मार्च से मई के दौरान पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रहेगा.
यह भी पढ़ें
होली से पहले आम जनता को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम