Weather Forecast Today: राजधानी दिल्ली में कल धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली. यहां पिछले कुछ दिनों से शीतलहर और बारिश ने कंपकंपी वाली ठंड बढ़ा दी थी. वहीं  उत्तर भारत के कई राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्य में लोगों को बेहाल कर देने वाली सर्दी से राहत मिलेगी. 


IMD ने बताया कि ठिठुरन वाली सर्दी का सबसे बड़ा कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी है. विभाग ने कहा कि अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. इतना ही नहीं पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है. कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होती है और आवाजाही में भी परेशानी होती है. वहीं आने वाली ठंड को देखते हुए यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान के अनुसार कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है.


पश्चिम बंगाल, असम में बारिश


मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य क्षेत्रों में बारिश का अनुमान लगाया है. 2 से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि 3 फरवरी को जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 


बंगाल और सिक्किम में बारिश


वहीं 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड-मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा में छिटपुट से मध्यम वर्षा हो सकती है. विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु के पुदुचेरी,कराइकल और केरल के माहे के अलग-अलग क्षेत्र में हल्की बारिश और उसके बाद शुष्क मौसम की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: फिरोजाबाद में BSP से टिकट कटने के बाद बबलू सिंह राठौर ने किया अपनी तरफ राठौर वोट बैंक


UP Election 2022: अगर AIMIM की सरकार बनी तो कौन होगा मुख्यमंत्री, असदुद्दीन ओवैसी ने बताया