Weather Forecast India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लोग जमकर बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार (26 मार्च) को एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में तापमान बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस हो गया और बुधवार (29 मार्च) तक इसके 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. सोमवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 


मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अब पूरे उत्तर भारत के राज्यों में बारिश, आंधी, तूफान में कमी देखने को मिलेगी. उत्तर प्रदेश में भी इस बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार (27 मार्च) को राज्य में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इस हफ्ते राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई है लेकिन रविवार से राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकलने का सिलसिला जारी है और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 


इन राज्यों में जारी रहेगी बारिश


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अरुणातल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में अब भी बारिश समेत बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. बारिश समेत हल्की बर्फबारी का दौर अगले कुछ दिन लगातार बने रहने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ दिनों तक गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी 31 मार्च से बारिश फिर से बारिश की संभावना जताई गई है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है. 


बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 


बिहार के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. 27 मार्च यानी आज बिहार के कुछ जिलों में बिजली गिर सकती है. मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. राजधानी पटना में सतही हवाएं चलने का भी अनुमान है. 


ये भी पढ़ें: 


Air India: बीच हवा में टकराने वाले थे एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान, बड़ा हादसा टला