Weather Today Update: कहर बरपाएगी गर्मी! इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें देशभर में वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast Today: उत्तर भारत में पिछले कुछ समय में हुई बारिश के बाद गर्मी अपना कहर बरपाने को तैयार नजर आ रही है. आने वाले दिनों में लोगों को हीटवेव का भी सामना करना पड़ सकता है.
Weather Forecast India: आने वाले कुछ दिनों में भारत के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, कई राज्यों में बारिश की भी संभावना है.
कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस की तरफ बढ़ रहा है. उत्तर पश्चिम भारत, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं और सामान्य से ज्यादा की तरफ जा रहा है. अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
इससे पहले शुक्रवार (7 अप्रैल) को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश/आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई थी. इसके अलावा अगले 48 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले 5 दिनों के दौरान गर्मी के साथ हल्कि बारिश भी हो सकती है. हालांकि, इससे तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा.
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
राजधानी दिल्ली में अब बारिश के मौसम ने करवट ले ली है. पिछले एक-दो दिन से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. शुक्रवार (7 अप्रैल) तापमान बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच गया था. दिल्ली की सबसे गर्म जगहों में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, नजफगढ़ का 35.1 डिग्री, पीतमपुरा का 35.5 डिग्री और सीडब्ल्यूजी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का तापमान 35.4 डिग्री रहा.
अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी
8 अप्रैल यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. माना जा रहा है कि धूप तेज रहेगी. 9 से 13 अप्रैल के बीच मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. इस गर्मी में तापमान अभी तक 35 डिग्री से ऊपर नहीं गया है जोकि अब 36 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.