Weather Today Update: साउथ से लेकर पहाड़ों तक बारिश! दिल्ली में भी बदलेगा मौसम, इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत
Weather Forecast Today: आईएमडी (IMD) के अनुसार 15 से 17 मार्च के बीच दक्षिण, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
India Weather Update: एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के कारण मंगलवार (14 मार्च) को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, 15 से 17 मार्च 2023 के दौरान दक्षिण, मध्य और पूर्वी भारत में बारिश की संभावना है.
आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि साउथ असम और निचले क्षोभमंडल स्तरों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं.
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
आईएमडी (IMD) ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि पंजाब और राजस्थान में 14 और 15 मार्च के दौरान पश्चिमी गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में इस बीच छिटपुट बारिश से तापमान में गिरावट आ सकती है.
पहाड़ी राज्यों में कैसा है मौसम का हाल
वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पश्चिम के हिस्सों में भी छिटपुट और तेज बारिश का अनुमान है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो 16 और 17 मार्च 2023 को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली के मौसम में होगा बदलाव
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अभी से लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली में भी बारिश हो सकती है. 14 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, 15 और 16 मार्च को राजधानी में गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है. अगले चार दिनों तक दिल्ली का तापमान न्यूननम 18 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: