Weather Today Update: उत्तर भारत में चढ़ेगा पारा, दक्षिण के राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश से मौसम खुशनुमा, IMD का नया अपडेट
Weather Forecast Today: दक्षिण भारत समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम सुहावना होने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
Weather Forecast India: दक्षिण भारत (South India) में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे का मौसम एक बार फिर से खुशनुमा हो सकता है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (29 मार्च) को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो भीषण गर्मी के बाद महीने के आखिरी दो दिन (30-31 मार्च) बारिश का एक ताजा दौर शुरू हो सकता है. इन दो दिनों में नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 30 मार्च को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 32.0 रह सकता है. 31 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 28 दर्ज किया जा सकता है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज (29 मार्च) कुछ जगहों पर हल्की बारिश होनी की संभावना है. कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश का अनुमान है.
उत्तर भारत में भी बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी 29 मार्च को तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को लखनऊ में धूलभरी आंधी चलने की उम्मीद जताई है. इसी के साथ हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है. पंजाब के जालंधर में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 30 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक बारिश से मौसम हल्का ठंडा रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: