Weather Alert: अक्टूबर के महीने में देश के कई राज्यों में लगातार बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है. हालांकि, मॉनसून (Monsoon) की विदाई हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद पूरब से लेकर पश्चिम तक मुसीबत का सैलाब देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में भारी बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.


इसके अलावा, पहाड़ों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है. इस बर्फबारी की वजह से ऊंचाई वाले इलाकों का पारा तेजी से नीचे गिर रहा है. देश के कई हिस्सों में मौसम ठंडा होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल में दबाव का केंद्र बन रहा है और इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति भी बन रही है. अरब सागर में भी कर्नाटक और कोंकण तट के पास निचले क्षोभमंडल में एक नए चक्रवात का दवाब केंद्र बनता दिख रहा है. इसी वजब से देश के कई राज्यों में अगले हफ्ते में बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है.


इन राज्यों में हो सकती है बारिश


मौसम विभाग ने मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार में बारिश की आशंका जताई है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों मे बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, विदर्भ, मणिपुर और मिजोरम के इलाकों में भी बारिश हो सकती है. साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.


दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक


दिवाली से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है और और दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह इस सीजन का न्यूनतम तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगले 4 दिन में न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.


ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather Updates: दीपावली से पहले दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, 17 डिग्री तक पहुंचा रात का पारा, हवा आज भी खराब


ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में छाने लगा हल्का कोहरा, इस महीने के अंत तक हो जाएगी ठंड की दस्तक, जानें- आज का मौसम