Weather Update 20 March: मार्च का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ और दिल्ली-NCR समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में पारा हाई होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार (20 मार्च, 2025) को दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में हल्की हवा चल सकती है, लेकिन तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगी. पारा 32 डिग्री सेल्सियस पर बना रह सकता है.
पहाड़ी राज्यों में मौसम काफी ठंडा बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों तक ठंडक बनी हुई है, लेकिन मैदानी इलाकों में लोगों को अभी से गर्मी का एहसास होने लगा है. जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी से तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली.
तापमान में कोई कमी नहीं
IMD के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में हल्की हवा चल सकती है, लेकिन इससे तापमान में किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को मौसम में हल्के बदलाव की संभावना है, जिसमें मौसम अधिक साफ और तेज धूप बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके बाद आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि देखी जाएगी.
हरियाणा में हो सकती है बारिश
हरियाणा में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. यहां पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण रात के समय गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
30-40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
उत्तर प्रदेश में तो जैसे गर्मी का मौसम आ गया है. दिन के समय लू और चिलचिलाती गर्मी परेशान कर रही है. हालांकि, आईएमडी का कहना है कि अगले 72 घंटे में उत्तर प्रदेश का मौसम यू टर्न ले सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेज हवाएं गरज के साथ बारिश हो सकती है. 20 और 21 मार्च को मौसम में हल्की ठंडक देखने को मिलेगी. कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है तो वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाएं बनी हुई है.
बिहार में बारिश के आसार
बिहार में अगले 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार की वैशाली, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर और पटना समेत कई शहरों में वज्रपात, बारिश और ओले गिर सकते हैं. आईएमडी के मुताबिक, 20 मार्च को राजधानी पटना समय अन्य शहरों में भी तेज बारिश की संभावना है. उत्तर पूर्वी राज्य असम और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवात के विकसित होने से बिहार में भी मौसम पर प्रभाव पड़ रहा है. दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के कारण ठंड बरकरार
मौसम विभाग में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम बने रहने की संभावनाएं जताई है तो वहीं पांच जिलों में तेज बारिश की संभावनाएं जताई है. इन पांच में से तीन जिलों में भारी बारिश गरज के साथ बिजली चमकने की संभावनाओं के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है की बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. आईएमडी ने रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. तो वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी होने के कारण शीतलहर बरकरार है.
इन राज्यों में बारिश ही बारिश
मध्य प्रदेश में भी मौसम करवट ले रहा है. पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी राज्यों की ओर से आ रही हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है. सुबह शाम की ठंड के साथ कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावनाएं जताई गई है. ठीक ऐसा ही मौसम राजस्थान का भी है, जहां पर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है. झारखंड के भी कुछ इलाकों में 20 और 21 मार्च को बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ उड़ीसा में भी बारिश के आसार है.
यह भी पढ़ें- AI Grok Row: अब 'गाली' भी दे रहा है Grok AI! भारत सरकार ने ले लिया एक्शन; क्या करेंगे एलन मस्क?