उत्तर भारत में आसमान से कहर बनकर बरस रही बारिश, बाढ़ और बारिश से 41 और लोगों की मौत
Weather Update: उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस वक्त हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में बारिश के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं.
North India Rain: देशभर में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. इस वक्त बारिश का कहर सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भी ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद मची इस तबाही के बाद 41 और लोगों की जान जाने की है. राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात किया गया है.
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले दो दिन में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है. सुक्खू का कहना है कि पिछले 50 सालों में राज्य में इतनी भारी बारिश नहीं देखी गई है. उन्होंने कहा कि चंद्रताल में लाहौल और स्पीति में पागल और तेलगी नाले के बीच फंसे 400 पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.
किन राज्यों में हुई कितनी मौतें
उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के दौरान भूस्खलन और अन्य संबंधित घटनाओं में रविवार को 9 लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हुए. मौसम विभाग की ओर से फिलहाल मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने के मद्देनजर प्रशासन को ‘रेड अलर्ट’ पर रहने को कहा गया है. कई स्थानों पर भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग बंद हो गए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश के बाद 17 लोगों की मौत होने की खबर है. पंजाब और हरियाणा में करीब 9 लोगों की मौत हुई.
उत्तर भारत में दिल्ली में यमुना सहित कई नदियां उफान पर हैं. क्षेत्र में कई सड़कें और आवासीय इलाके घुटने तक पानी में डूब गए हैं. कई जगहों पर सैलाब में वाहन बहते नजर आए. रविवार को रिकॉर्ड बारिश के कारण नगर निकाय भी स्थिति सुधारने में असहाय नजर आए. उत्तर भारत के चार राज्यों में हो रही भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कुल 39 टीम तैनात की गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की 14 टीम पंजाब में काम कर रही हैं, जबकि एक दर्जन टीम हिमाचल प्रदेश, आठ उत्तराखंड और पांच हरियाणा में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें:-