India Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) को लेकर अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में बीते दिन बारिश देखने को मिली वहीं अब इन राज्यों में विभाग ने अगले दो दिन के लिए बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जाहिर कर दी है. 


बीते दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनते दिखें जिस कारण लैंडस्लाइड की भी कई घटनाएं देखने को मिलीं. पहाड़ी इलाकों में चट्टानों के मलबे गिरने के चलते कई सड़के बंद कर दी गई. वहीं, अब एक बार फिर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.


विभाग के मुताबिक, 21 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग का कहना है इन जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. 


दिल्ली में अगले 3 दिन बारिश के आसार


राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में आज से अगले 3 दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होने की संभावना है. तापमान पर नज़र डालें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने के अनुमान है. इसके अलावा, अगले 24 घंटे में हिमाचल से लेकर उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सिक्कम, असम, ओडिशा में हल्की बारिश होते दिख सकती है. वहीं, राजस्थान, गुजरात, गोवा, झारखंड, केरल में भारी बारिश होने के अनुमान हैं.


यह भी पढ़ें.


Petrol Diesel Rate Today: वैश्विक क्रूड ऑयल के दाम में आई बड़ी गिरावट, क्या देश में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें


EPFO ने मई में जोड़े 16.82 लाख नए मेंबर्स, 22-25 साल के लोगों की संख्या बढ़ी, जानें कितनी रहा महिलाओं का आंकड़ा?