Weather Update Today: राजधानी में ठंड का कहर लगतार जारी है. इस बीच आज के सुबह की शुरूआत आसमान में कोहरे के साथ हुई है. वहीं प्रदुषण और कोहरे की धुंध ने विजिबिलिटी काफी कम कर दी है जिससे बाहर आने जाने वाले लोगों को देखने में दिक्कत हो सकती है. वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में कुठ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
कल यानी गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. राहत की बात ये कि इस दौरान हल्की बारिश के कारण विजिबिल्टी बेहतर बनी हुई है. हालांकि लगातार हो रही हल्की बारिश का अनुमान इस पूरे हफ्ते जताया गया है. हवा की रफ्तार भी इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है.11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है और गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
एक तरफ जहां लोगों को शीतलहर से हल्की राहत मिली है वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में अब ठंड एक बार फिर बढ़ने की उम्मीद है. वहीं उत्तराखंड में तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी मौसम खराब रहा. कल देहरादून सहित राज्य के इलाकों में बादल छाए रहें और दोपहर बाद फिर मौसम खराब हो गया, वहीं कई इलाकों में बर्फबारी भी हुई. मिली जानकारी के अनुसार चारधाम में लगातार हो रही बर्फबारी से कई ऊंची चोटियां बर्फबारी से ढक गईं हैं. बर्फबारी का असर मौसम पर भी पड़ रहा है और राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
बिहार में बढ़ी ठंड
इसके अलावा बिहार में कोहरे एवं भीषण ठंड का कहर जारी है. बिहार के कई क्षेत्रों में कल की सुबह भीषण कुहासे से हुई. बीते मंगलवार का दिन बिहार का गया राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, वहां पर न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र की माने तो राज्य में आने वाले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.