India Weather Update: दिल्ली में 1.8 डिग्री दर्ज हुआ पारा, यूपी से लेकर राजस्थान तक, जानें पूरे उत्तर भारत के मौसम का अपडेट
IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली में 5 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके बाद राजधानी नैनीताल से भी ज्यादा ठंडी हो गई है.
Weather Update: ठंड का प्रकोप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जारी है. शीतलहर के साथ घना कोहरा पड़ रहा है, जिसकी वजह से यातायात में भी असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 8.30 बजे विजिबिलिटी 500 मीटर तक रही. इसके अलावा राजधानी में लगातार दूसरे दिन शीतलहर का रिकॉर्ड रहा.
दिल्ली के आया नगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस और दिल्ली रिज में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज दर्ज हुआ. विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के में कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा (Dense Fog) छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 7-9 जनवरी के दौरान हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बर्फबारी होने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों तक जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घना कोहरा रह सकता है.
शीत दिवस रहने की है संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में ऐसी ही स्थिति अभी बनी रहेगी. विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिनों के दौरान इन राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से बहुत कम रह सकता है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत समेत राजधानी में ‘शीत दिवस’ रहने की संभावना है. ‘शीत दिवस’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है. इसके अलावा ‘गंभीर ठंडा दिन’ तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है. न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है.
5 जनवरी को दिल्ली में दर्ज की गई सबसे सर्द सुबह
दिल्ली में 8 जनवरी से पारा बढ़ने के आसार हैं. रविवार को राजधानी में सुबह हल्के कोहरे के साथ दिन में बादल साफ रहेंगे. 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. दिल्ली में जबरदस्त शीतलहर के चलते गुरुवार (5 जनवरी) को इस मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई. राजधानी में गुरुवार को लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सुबह 6:10 बजे यह 3.2 और 6:10 से 8:30 के बीच 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और कुछ अन्य स्थानों पर इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. इसके साथ ही घाटी में कई इलाकों का न्यूनतम तापमान कई डिग्री तक नीचे चला गया. मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के दूसरे हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Kanjhawala Death Case: अंजलि की हत्या करने वाली कातिल कार में पांच नहीं बल्कि चार लोग थे, आरोपियों ने इसलिए बोला झूठ