नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान भवन के जरिए जारी अनुमान के मुताबिक दिल्ली में आने वाले तीन दिन बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है. इसका असर दिल्ली के बढ़ते तापमान पर भी पड़ेगा. आज का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्की बारिश के बाद भी दिल्ली का मौसम सुबह-शाम के वक्त सुहाना रहेगा. हालांकि दोपहर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है, जिस वजह से उमस और नमी दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
भारतीय मौसम विभाग के जरिए जारी दिल्ली एनसीआर का एक हफ्ते (21 मार्च से 26 मार्च) का ताजा अपडेट इस प्रकार से है.
21 मार्च- आज का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हल्के बादल छाए रहने के साथ सुबह और रात के वक्त धुंध रहने की आशंका है.
22 मार्च- न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक आज बढ़ सकता है. अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस बने रहने के कयास लगाए गए हैं. बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और ओले गिरने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है.
23 मार्च- न्यूनतम तापमान में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है. इस दिन का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की आशंका है. वहीं अधिकतम तापमान पिछले दिन से एक प्रतिशत तक गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और ओले गिरने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है.
24 मार्च- अनुमान जताया गया है कि अधिकतम तापमान में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जाएगी, जो कि 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्की बारिश, बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया गया है.
25 मार्च- तीन दिन हुई बारिश से दिल्ली में बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिलती जरूर दिख सकती है. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है. हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
26 मार्च- अनुमान जाता गया है कि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान में बीते दिन से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. हवा की गति 20- 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.