भीषण ठंड-कोहरा बिगाड़ देगा न्यू ईयर का प्लान, जनवरी के पहले हफ्ते में कितनी पड़ेगी सर्दी, जानें
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी में 2 जनवरी तक ठंड और घना कोहरा छाया रह सकता है.
Weather on New Year: दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है. वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है. जहां उत्तर भारत में लोग ठंड से परेशान है, तो वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु में भारी बारिश से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले हफ्ते उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश तो पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी मुसीबत और बढ़ा सकती है. ऐसे में कंपकंपाती ठंड न्यू ईयर पर लोगों का प्लान बिगाड़ सकती है.
दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल से उत्तराखंड तक कहां कैसा रहेगा मौसम?
- जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के चलते नए साल पर ठंड बढ़ सकती है. लेह में तो शुक्रवार को ही पारा लुढ़ककर -7 पहुंच गया. श्रीनगर में भी तापमान शून्य से नीचे -2 और पहलगाम में -5 तक पहुंच गया.
- दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 2 जनवरी तक ठंड और बहुत घना कोहरा जारी रहने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब में भी कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.
उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में रेड अलर्ट: मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज कोहरे का रेड अलर्ट और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में 31 दिसंबर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट है. IMD ने 2 जनवरी तक उत्तर भारतीय राज्यों में कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
UP-MP में हो सकती है बारिश: मौसम विभाग का कहना है कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक यूपी, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में लुढ़का पारा, नोएडा में स्कूल बंद
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को भी ठंड और कोहरे का सितम जारी रहा. घने कोहरे ने सड़क के साथ साथ रेल और फ्लाइट्स की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया. दिल्ली में पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. घने कोहरे के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई. इसके चलते दिल्ली, वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द हो गईं, जबकि कई को डायवर्ट करना पड़ा. अकेले दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को 60 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. जबकि 134 लेट हुईं. वहीं, दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें भी 8-10 घंटे तक देरी से चलीं.
- गौतमबुद्ध नगर जिले में घने कोहरे और भीषण सर्दी की वजह से जिला प्रशासन ने 12 वीं तक के सभी विद्यालयों में 29 और 30 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है.
- IMD के मुताबिक, गुरुवार को यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बेहद घना कोहरा छाया रहा. पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, पालम, बरेली, लखनऊ, वाराणसी और ग्वालियर में विजिबिलिटी 30 मीटर से कम रही.
- जम्मू में घने कोहरे और ठिठुरन का असर शुक्रवार को भी बरकरार रहा. गुरुवार को घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई. इसके चलते जम्मू आने वाली 6 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया जबकि 11 ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 से 12 घंटे देरी से चलीं.