Weather Update 16 January: पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली समेत उत्तर पश्चिमी भारत में एक बार फिर से पारा गिर गया. रविवार (15 जनवरी) को दिल्ली का तापमान 24 घंटे में 5 डिग्री से नीचे गिर गया. राजधानी के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया. जफरपुर में 2.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड 3.8 और आयानगर में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


राजस्थान में रात का पारा काफी नीचे आया जहां चुरू में सबसे न्यूनतम -2.5 डिग्री सेल्सियस और बीकानेर में 1.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 18 जनवरी तक उत्तरी पश्चिमी भारत में शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान लगाया गया है.


दिल्ली में 3 दिनों का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में 16 से 18 जनवरी तक तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यलो अलर्ट में लोगों से ठंड को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा जाता है. न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री से नीचे चले जाने पर मौसम विभाग इसे शीतलहर के रूप में चिह्नित करता है.


इसके पहले दिल्ली में 5 से 9 जनवरी तक लगातार शीतलहर की स्थिति देखी गई थी, जो एक दशक की सबसे लंबी शीतलहर थी.


और गिरेगा पारा
17 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है. इसके बाद 18 से 20 जनवरी के दौरान धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 17 जनवरी तक पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 18-20 जनवरी के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है. 


अनुमान के मुताबिक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में 17 तारीख तक और उसके बाद 18 तारीख को अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति रहेगी. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति की आशंका है.


15 से 18 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर पाला की स्थिति रहेगी.


मध्यम कोहरे का अनुमान
दिल्ली में रविवार को कोहरे की कोई सूचना नहीं रही. पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जबकि मंगलवार और बुधवार दोनों दिन मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. 200-500 मीटर की दृश्यता होने पर इसे मध्यम कोहरा और 200 मीटर से कम विजिबिलिटी होने पर घना कोहरे के रूप में दर्ज करता है.


यह भी पढ़ें


Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में कांपी धरती, तटीय इलाके में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप