Weather Update: राजधानी दिल्ली-NCR में बारिश के साथ हवाओं के चलने से बढ़ी ठंड, जानें देश के बाकी हिस्सों में मौसम का हाल
Weather News: मौसम विभाग ने आज देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली एनसीआर में तो अभी से मौसम ने करवट ले ली है.
![Weather Update: राजधानी दिल्ली-NCR में बारिश के साथ हवाओं के चलने से बढ़ी ठंड, जानें देश के बाकी हिस्सों में मौसम का हाल Weather Update: Cold weather will continue, chances of rain in these states including Delhi and UP today Weather Update: राजधानी दिल्ली-NCR में बारिश के साथ हवाओं के चलने से बढ़ी ठंड, जानें देश के बाकी हिस्सों में मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/d9a871c42b0de76d3ba9cf4b86fff1ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather News And Rain Update: उत्तर भारत में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. दिल्ली एनसीआर में तो अभी से मौसम ने करवट ले ली है. देर रात से ही दिल्ली एनसीआर में हवाओं के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि 20 से 30 किलोमीटर की हवा की रफ्तार के साथ हल्की बारिश दिल्ली और एनसीआर यानी हिंडन एयर फोर्स, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम, गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में होगी.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से राजधानी में दिन के समय ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन के समय घने बादल छाए रहेंगे. वहीं तेज हवाएं चलती रहेंगी.
देश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार
स्काईमेट के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों और इससे सटे पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बना है. वहीं अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी क्षेत्र को नमी दे हैं. ऐसे में 3 फरवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं उत्तर पश्चिम भारत की तरफ आएंगी, जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 4 से 7 फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
फरवरी के लिए बारिश और तापमान के भारत मौसम विज्ञान विभाग के मासिक अनुमान के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों को छोड़कर, जहां सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, वहीं उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा, फरवरी 2022 में पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से को छोड़कर, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं. देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम तापमान दर्ज जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)