Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप, कम विजिबिलिटी से उड़ानों में देरी, 28 ट्रेनें भी लेट
Weather News: उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मंगलवार (23 जनवरी) को घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Delhi Weather Update: उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप फिलहाल जारी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मंगलवार (23 जनवरी) को घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में घने कोहरे के कारण मंगलवार को विजिबिलिटी भी कम रही और कई फ्लाइट में देरी हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आईएमडी ने मंगलवार रात को घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया.
फ्लाइट और ट्रेन में देरी
मंगलवार (23 जनवरी) सुबह अधिक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. इससे दिल्ली एय़रपोर्ट से कई फ्लाइट्स तय समय पर उड़ान नहीं भर सकीं. वहीं, कोहरे की वजह से ट्रेनें भी लेट हुईं. जानकारी के अनुसार, 23 जनवरी को देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
28 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 23rd January. pic.twitter.com/BAwK50xgX6
— ANI (@ANI) January 23, 2024
UP में भी राहत नहीं
यूपी में भी मंगलवार सुबह कई शहर घने कोहरे की चादर से ढंके नजर आए. पूर्वांचल में अगले एक दो दिन तक शीतलहर रहने का अनुमान है. बिहार और मध्य प्रदेश में भी शीतलहर से लोग परेशान हैं. मंगलवार को वहां भी सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि उत्तराखंड में 25 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं.
क्या होता है Yellow Alert?
मौसम विभाग (आईएमडी) येलो अलर्ट चेतावनी के रूप में जारी करता है. इस अलर्ट का मकसद लोगों को अलर्ट करना होता है. ऐसे में जरूरी है कि अगर मौसम ज्यादा खराब होता है तो उसके लिए तैयार रहें.
ये भी पढ़ें
वायुसेना के मोबाइल हॉस्पिटल ने बचाई भक्त की जान, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आया था हार्ट अटैक