नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में जारी शीत लहर के चलते अधिकतर भागों में ठंड का प्रकोप बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज सुबह 5 बजे तक 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम 22 तक गया. दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी कोहरा रहने की आशंका है वहीं अन्य इलाकों में हल्का कोहरा सुबह के वक्त बना रहेगा.
उत्तर भारत के हिमाचल, जम्मू कश्मीर , उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया जिसका असर दिल्ली में फिलहाल और आने वाले दिनों में भी महसूस होगा. शीत लहर चलने की आशंका है, साथ ही मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई थी. आने वाले हफ्ते में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा जारी दिल्ली एनसीआर का एक हफ्ते का ताज़ा अपडेट - 21 दिसंबर से 26 दिसंबर
21 दिसंबर- दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज सुबह 5 बजे तक 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम 22 तक गया. दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी कोहरा रहने की आशंका है वहीं अन्य इलाकों में हल्का कोहरा सुबह के वक्त बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई थी. बादल छाए रहेंगे और हल्का फॉग बना रहेगा.
22 दिसंबर- न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्त घना कोहरा हो सकता है.
23 दिसंबर- एक डिग्री सेल्सियस यानि कि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है, हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्त हल्का कोहरा.
24 दिसंबर- न्यूनतम तापमान 4 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के वक्त दिल्ली के बाहरी इलाकों में बेहद घना कोहरा और शीट लहर चल सकती है.
25 दिसंबर- अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा,हल्का कोहरा रह सकता है, आसमान साफ रहेगा सुबह के वक्त दिल्ली के बाहरी इलाकों में बेहद घना कोहरा और शीत लहर चल सकती है.
26 दिसंबर- अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के वक्त हल्का कोहरा हो सकता है लेकिन बाहरी इलाकों घना कोहरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
Vaccine update: इन 30 करोड़ लोगों को पहले दी जाएगी कोविड-19 वैक्सीन, लिस्ट हो गई है तैयार, फोन पर मिलेगी जानकारी
कोरोना का सबसे बुरा दौर खत्म हुआ, अगले महीने से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री