Delhi Air Pollution: दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस समय ठिठुरन वाली ठंड की चपेट में आ गया है. मंगलवार यानी 4 जनवरी की सुबह भी ठंड कोहराम मचा रही है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं दिल्ली में चल रही शीतलहर से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एक तरफ जहां बढ़ती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं राष्ट्रीय राजधानी में हवा की स्थिति भी जानलेवा है. दिल्ली में सोमवार की सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी’ में रही. SAFAR के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे तक यहां की एयर क्वालिटी एक्यूआई 369 दर्ज की गई है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच एक्यूआई ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है.
बता दें कि कल यानी 3 जनवरी को दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 जनवरी को यहां हल्की बारिश से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत ठिठुरन के साथ हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों में यूपी के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई है. राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाके कोहरे की चपेट में दिख रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अगले हफ्ते के आखिर तक तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.
कश्मीर
पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य पर पहुंच गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में इस पूरे हफ्ते पूरे हफ्ते बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में बर्फबारी होते दिखने की पूरी संभावना है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम करवट लेते दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य में के अधिकतर इलाकों में आज ठंड से राहत मिलते दिख रही है. वहीं, 5 जनवरी से राज्य के कई जिलों में बारिश होते दिख सकती है जिसके चलते तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गोवा में स्कूल-कॉलेज हुए बंद, चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
'बुली बाई' ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु से एक शख़्स को हिरासत में लिया