Weather Update: दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पंजाब-यूपी-बिहार में बारिश के आसार, जानें उत्तर भारत के मौसम का हाल
Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. आने वाले अगले कुछ दिनों में ठिठुरन महसूस होते दिखेगी.
Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में भी तापमान तेजी से गिरना शुरू हो गया है. बर्फबारी का असर जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है.
हिमाचल, उत्तराखंड समेत कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पंजाब, समेत उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है वहीं न्यूनतम 15 डिग्री तक रह सकता है.
लखनऊ में बारिश के आसार...
उत्तर भारत के राज्यों के तापमान पर नजर डालें तो आज लखनऊ में बारिश होने की संभावना है. शहर के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है वहीं न्यूनतम 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज होते दिखेगी.
बिहार-पंजाब में...
वहीं, पंजाब में बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश भी होते दिख सकती है. मौसम रविवार से साफ होते राज्य में दिखेगा. राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. बिहार में भी आज बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना कम है लेकिन कुछ हिस्सों में हो सकती है. तापमान गिरकर 14 डिग्री तक दर्ज हो सकता है.
हिमाचल में बर्फबारी...
आईएमडी के मुताबिक, आज और कल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान समेत हिमाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी होते दिख सकती है. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल के अधिकतर हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें.