जम्मू: बुधवार को जम्मू में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया. जिसके चलते लोग इस बेतहाशा गर्मी से परेशान हो गए. वहीं आज (गुरुवार) सुबह जम्मू में मौसम ने अचानक करवट ली और बूंदाबांदी के बाद तापमान में खासी गिरावट देखी गई. मौसम विभाग की मानें तो पूरे जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे और कई स्थानों पर बारिश भी हुई.


30 और 31 तारीख को हो सकती है बारिश-मौसम विभाग


मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने की 30 और 31 तारीख को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों में सामान्य बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आंधी और तूफान की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 मई को भी प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि विभाग ने साफ किया है कि अगले 7 से 10 दिनों में जम्मू-कश्मीर में कहीं भारी बारिश की संभावना नहीं है.


बारिश से मिली लोगों को राहत


साथ ही मौसम विभाग ने किसानों और बागवानी कर रहे लोगों को अपने फलों और पौधों पर 31 मई के बाद ही स्प्रे करने की हिदायत दी है, ताकि उन्हें किसी तरह का नुकसान ना हो. वहीं जम्मू में मौसम के बदले तेवरों ने लोगों को राहत दी है. बुधवार तक लोग अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे थे. वहीं गुरुवार को हुई इस बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश होने के साथ ही तापमान में आई कमी के चलते लोग सड़कों पर चहल कदमी करते दिखे.


ये भी पढ़ें-


पेस्ट्री, चाकलेट और आइएक्रीम जैसे फूड में होता है सैचुरेफेट, मात्रा अधिक होने से आ सकती है दिमाग में सूजन


जम्मू-कश्मीर: कोरोना के रिकॉर्ड 198 नए मामले आए सामने, प्रदेश में आंकड़ा 1900 के पार