(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के आसार
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तरी भारत में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा था. हाल ही में हुई बारिश की वजह से अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश ने गर्मी से राहत दी है. बारिश की वजह से अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में तापमान कम रहने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सो में अगले तीन घंटों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की चेतावनी लखनऊ मौसम विभाग ने जारी की है.
इनमें संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, संभल, बदायूं, हाथरस, मुरादाबाद, कानपुर जिले और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.
मौसम विभाग ने हरियाणा के करनाल, सोनीपत, पानीपत में 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ आंधी-तूफान की आशंका भी जताई है.
Thunderstorm/duststorm and lightning with rain very likely to occur today during next 3 hrs (valid up to 9:10 AM) at few places over Sant Ravidas Nagar, Mirzapur, Varanasi, Sonbhadra, Chandauli, Ghazipur, Lalitpur, Jhansi, Mahoba, Saharanpur, Shamli...: Met Centre, Lucknow (1/2)
— ANI UP (@ANINewsUP) June 2, 2020
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ से मद्देनजर मुंबई और आस पास के जिलों के लिए सोमवार को अलर्ट जारी किया है. तूफान के तीन जून को राज्य के तट पर पहुंचने की आशंका है.