(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश के कुछ हिस्से बाढ़ से बेहाल तो कुछ जगहों पर बर्फबारी, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी
IMD Alert: देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. देश के कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने 10 राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है.
Weather Update: अक्टूबर का महीना है और तेजी से मौसम (Weather) की मिजाज भी बदलने लगा है. ऐसे में बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो गई है लेकिन अक्टूबर में आफत की बारिश (Rain) भी हो रही है. मैदानी इलाकों में बाढ़ तबाही मचा रही है तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो गई है और पारा नीचे गिरने लगा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार ठंड (Cold) जल्दी दस्तक देगी.
पहाड़ी राज्यों की अगर बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक तरफ जहां बर्फबारी हो रही है तो वहीं अगले कुछ दिनों में मौसम बिगड़ने का आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में गुरुवार तक बारिश तो ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है.
रात में ठंड, दिन में तेज धूप
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय पर आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले सप्ताह से गंगा के मैदानी क्षेत्र में दिखाई देने की संभावना है. इसके प्रभाव से रात के तापमान में गिरावट होगी लेकिन, दिन में तेज धूप खिलेगी. इस बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव का क्षेत्र इस सप्ताह के अंत तक चक्रवात में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे के अंदर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पूर्व मध्य भाग के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर के तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों बारिश की भविष्यवाणी की है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु की पहाड़ियों और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, मणिपुर और मिजोरम में बारिश हो सकती है. नागालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और विदर्भ के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है. वहीं दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर भी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: