Weather Forecast : राजधानी दिल्ली के साथ ही देशभर में कोहरे और ठंड का दोहरा अटैक जारी है. इस बीच पहाड़ी राज्यों कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में शीत लहर भी मुश्किल का सबब बनी हुई है.  इस बीच मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 21 और 22 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है.


रविवार (21 जनवरी) को उत्तर भारत के अधिकतर राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में सर्दी के बीच घने कोहरे और शीतलहर से ट्रेनों की रफ्तार सुस्त पड़ी है. तो वहीं, फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं. कई उड़ानों को रद्द किया गया है.


उत्तर भारत के लिए ठंड का रेड अलर्ट
 IMD ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में ठंड और घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश में भी कड़ाके की ठंड है. प्रदेश के 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट है. अगले तीन दिनों तक पंजाब हरियाणा और राजस्थान में भी घना कोहरा छाया रहेगा.


इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. 


Visibility कम होने से 11 ट्रेनें लेट, कई फ्लाइट्स कैंसिल
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को रोक दिया गया है तो कुछ फ्लाइट्स कैंसिल भी की गई हैं. वहीं, दिल्ली आने वाली कम से कम 11 ट्रेन फिलहाल अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.


मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह 5.30 बजे पंजाब के पटियाला में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई जबकि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही. इसके अलावा पालम में 50 मीटर और सफदरजंग में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. हरियाणा के चंडीगढ़ में 25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, राजस्थान के चूरु और बीकानेर में 50 मीटर, बरेली और झांसी में 25 मीटर, मध्य प्रदेश के भोपाल में 25 मीटर और सागर एवं सतना में 50 मीटर‌ विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है.


दिल्ली में तापमान 7 डिग्री के करीब
अगर बात करें राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का तो सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह कोहरे से ढकी हुई है. मौसम विभाग ने आज रविवार को ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:Weather Update Today: कब तक पड़ेगी सर्दी की मार? दिल्ली, पंजाब-हरियाणा, बिहार, एमपी समेत इन राज्यों को लेकर IMD का नया अपडेट, यहां पढ़ें मौसम का हाल