Weather Update For Tomorrow: उत्तर भारत पिछले कुछ दिनों शीतलहर की चपेट में है. भीषण सर्दी और कोहरे ने लोगों की हालत खराब कर दी है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. अब मौसम में सुधार की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी क्षेत्रों और उनसे जुड़े मध्य भारत के क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति में कल यानी बुधवार (11 जनवरी) से कमी आने की भविष्यवाणी की है.


मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के कारण तापमान में वृद्धि होगी और शीत लहर की स्थिति से कुछ राहत मिलेगी. मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. एम. महापात्रा ने आने वाले दिनों में घने कोहरे से निजात मिलने की संभावना जताई है. हालांकि, यह राहत काफी दिनों तक नहीं मिलेगी. 


शीत लहर से मिल सकती है राहत


मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण शीत लहर में यह राहत अस्थाई होगी, क्योंकि शुक्रवार से एक बार फिर तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके चलते उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों से शीत लहर की स्थिति समाप्त हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-8 डिग्री सेल्सियस के बीच है.


पहाड़ी राज्यों के लिए यलो अलर्ट


मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल यानी बुधवार (11 जनवरी) से वर्षा और हिमपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में 12 जनवरी को यलो अलर्ट जारी किया है. 14 जनवरी को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में मौसम खराब रह सकता है. 15 जनवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (10 जनवरी) रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.


झारखंड में यलो अलर्ट जारी


झारखंड के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए राज्य के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के जिलों पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में भी शीतलहर चलने की आशंका जताई है. रांची में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking News Live: जोशीमठ में लोगों ने किया विरोध, रोकी गई होटल गिराने की प्रक्रिया