IMD Alert: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इससे निजात मिलती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने घोषणा की है कि अगले कुछ दिनों तक यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही कई राज्यों में तापमान में उछाल भी देखने को मिल सकता है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मौसम विभाग की सोमा सेन रॉय का कहना है कि देश के पूर्व और पूर्व-प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ जिलों में भीषण लू का अनुभव हुआ. संभावना है कि कल से उत्तर-पश्चिम भारत में कोई लू नहीं चलेगी और शेष क्षेत्रों में दो दिन और लू चलेगी. हीटवेव के कारण महाराष्ट्र भी प्रभावित हुआ है. यहां अगले 5 दिनों में 2 से 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. पिछले कुछ दिनों में, राज्य के 10 से अधिक जिलों में दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक मापा गया.


इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट


मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही IMD ने कहा है कि चार अन्य राज्यों- सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में हीट वेव की स्थिति होने की आशंका है. जो आने वाले समय में लोगों के लिए कठिनाई पैदा कर सकती है. गौरतलब है कि देश भर में सामान्य से अधिक गर्मी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है.






मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि भारत के कुछ हिस्सों को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ से कुछ राहत मिलेगी. पंजाब और हरियाणा में सोमवार को लू का प्रकोप रहा. हीट वेव के लिए ऑरेंज अलर्ट यानी उन लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारियों के बढ़ने की आशंका है जो या तो लंबे समय तक धूप में रहते हैं या भारी काम करते हैं.


इन शहरों में रही सबसे ज्यादा गर्मी


बारीपदा में 44.2 डिग्री रहा तापमान. चंद्रपुर, ब्रह्मापुरी, बांकुरा, श्रीनिकेतन और पानागढ़ में पारा पहुंचा 43 के पार रहा. अकोला, गोंदिया और अमरावती में 42 डिग्री पर है पारा. कोलकाता, दमदम, उलुबेरिया, कोंटाई और कृष्णानगर में भी तापमान 40-41.6 डिग्री तक है.


उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक है. इनमें पंजाब, उत्तर प्रदेश का अधिकतर हिस्सा, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ शामिल हैं. इसी तरह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का भी यही हाल है. गुजरात, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकनाल, राजस्थान, विदर्भ के अलावा अंडमान निकोबार वे क्षेत्र हैं, जिनमें सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा तापमान देखा गया.


इन राज्यों में आंधी-तूफान की संभावना


कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इनमें जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले पड़ सकते हैं. उत्तर भारत में हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और मुजफ्फराबाद में भी आंधी-तूफान आ सकता है.


ये भी पढ़ें: Heatwave Killed Bats: जानवरों पर पड़ने लगा हीटवेव का कहर! इस राज्य में होने लगी चमगादड़ों की मौत