Weather Update: दिल्ली के नजफगढ़ में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, आगरा में भी बरसी 'आग', IMD ने बताया अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
Weather Update in Hindi: उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में आने वाले पांच दिनों में हीटवेव का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में लगातार गर्मी बढ़ रही है. आने वाले समय में भी यहां लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लू को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और बिहार में आगामी चार दिनों में हीटवेव के हालात हो सकते हैं.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली इस समय गर्मी की मार झेल रहा है. नजफगढ़ देश का सबसे गर्म एरिया रहा, यहां का तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. हिमाचल प्रदेश की निचली और मध्य पहाड़ियों में, ऊना सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यहां हो सकती है बारिश
भीषण गर्मी के बाद हाल के दिनों में तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. पिछले 24 घंटों में कन्नियाकुमारी जिले में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि तिरुचेंदूर, थूथुकुडी, वालपारी और तिरुवरूर में 6 सेमी और तेनकासी में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को थेनी, डिंडीगुल और तेनकासी जिलों के अलग अलग इलाकों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है.
तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान यहां पर 30 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती है. 21 मई तक तमिलनाडु पुडुचेरी कराइकल, केरल माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है.
बन सकते हैं हीटवेव के हालात
शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश स्थानों, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के कई क्षेत्रों और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से 46 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग अलग इलाकों में तापमान में कोई भी बदलाव नहीं हुआ. बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अधिकांश हिस्सो में अधिकतम तापमान 40 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. ओडिशा, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में भी तापमान 40 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया.
आईएमडी के अनुसार, 21 मई तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हीटवेव का असर देखने को मिल सकता है. जबकि 20 मई तक उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है.