Weather Update: पूर्वोत्तर भारत में हल्की-मध्यम बारिश के आसार, UP में आज व कल भारी वर्षा का अलर्ट
मौसम का हाल देखें तो उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं तटीय कर्नाटक, उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
![Weather Update: पूर्वोत्तर भारत में हल्की-मध्यम बारिश के आसार, UP में आज व कल भारी वर्षा का अलर्ट Weather Update, heavy rain alert in UP for today and tomorrow Weather Update: पूर्वोत्तर भारत में हल्की-मध्यम बारिश के आसार, UP में आज व कल भारी वर्षा का अलर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/23125023/rain-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मौसम पूर्वानुमान: देश में अभी कई इलाकों में मानसून की बारिश जारी है और कुछ राज्यों में हल्की तो कुछ में भारी बारिश जारी है. आज के मौसम का हाल देखें तो पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बारिश की गतिविधियां संभव हैं.
इन इलाकों में हल्की से भारी बारिश की संभावना तटीय कर्नाटक, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ, आंतरिक महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
उत्तर प्रदेश का हाल यूपी में मौसम विभाग का आज और कल यानि 24 सितंबर को बारिश का अलर्ट है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन से फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं, फिर भी यूपी के पूर्वी हिस्सों में आज और कल यानि 24 सितंबर को कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली बड़े जोर के साथ चमकने का मौसम विभाग का अलर्ट है.
मुंबई में भारी बारिश देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है और तमाम इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. अंधेरी, सायन, कु्र्ला, परेल, घाटकोपर, दादर, हिंदमाता जैसे इलाकों में भारी बारिश से भीषण जलभराव की समस्या देखी जा रही है. अंधेरी सबवे में तो छह फीट तक पानी जमा हो गया है. मुंबई रेलवे की चारों लाइनों पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वो ट्रेन के जरिए अपने गंतव्य स्थानों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
मुंबई: कल शाम से हो रही तेज बारिश से बढ़ी मुश्किलें, पानी भरने से कई इलाकों में लोकल सेवा ठप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)