Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कब से मिलेगी राहत
Weather Monsoon Update: देश के कई राज्यों में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. UP से बिहार तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने संभावना है और ओडिशा- बंगाल में रेड अलर्ट जारी हुआ है.
Weather forecast: भारत के अधिकतर हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों से मानसून का असर देखने को मिल रहा है और बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज आंधी, बिजली गिरने और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (2 अगस्त) उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ बारिश होने का हाई अलर्ट है, जिससे बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने का खतरा है. वहीं ,उत्तराखंड में भी भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा करने चेतावनी जारी की है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं है.
इन राज्यों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में अलग- अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, झारखंड,असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD (आईएमडी) ने लोगों को संभावित बाढ़ जैसी स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.
यहां बिजली गिरने के अनुमान
आईएमडी (IMD) के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग- अलग स्थानों पर बिजली की तेज गति (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी आने की संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग- अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.