Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बारिश होने के अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इन इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलवा मौसम विभाग ने दिल्ली में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.


दिल्ली और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना


आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार 26 अक्टुबर से भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से में पूर्वोंतर मानसून के आने से बारिश होने की संभावना जताई है.




जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भारी बारिश होने के आसार


मौसम विभाग का कहना है कि अरूणांचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, नागालैंड, मनिपुर, मिजोरम और त्रिपूरा में बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में गरज के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही बिजली गिरने के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.




उत्तराखंड और हरियाणा में होगी गरज के साथ हल्की बारिश


इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड और हरियाणा में भी गरज के साथ हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है. वहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. 


फिलहाल उत्तराखंड में फंसे कर्नाटक के लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है. वहीं मौसम खुलने के बाद एक बार फिर से केदारनाथ धाम की यात्रा ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. मात्र तीन दिन के भीतर 30 हजार से अधिक यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन कर लिये हैं. 


बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड मुसलाधार बारिश जनजीवन को काफी प्रभावित किया था. वहीं बारिश होने से केदारनाथ यात्रा धीमी पड़ने का अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन मौसम खुलने के बाद यात्रा पर बारिश का कोई असर नहीं पड़ा है. अभी तक 1 लाख 35 हजार से अधिक यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन कर लिये हैं.


इसे भी पढ़ेंः
G20 Summit: जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शरीक होने इटली और यूके के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी


Drugs Case: आर्यन खान से ड्रग्स चैट मामले में अनन्या पांडे से 6 घंटे पूछताछ कर चुकी है NCB, सोमवार को फिर बुलाया