लखनऊ/भोपाल: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर आई है. यहां कई इलाकों में भारी जल भराव से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. इन इलाकों में पहले लोग बरसात के लिए प्रार्थना कर रहे थे और अब जब बारिश हो रही है तो लोग उसके ना होने की दुआ कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश
यूपी के फिरोजाबाद में पानी ने हाहाकार मचा रखा है. भारी बारिश के बाद घरों के बाहर पानी ही पानी है, पानी का स्तर कमर से ऊपर तक है. पानी का कहर घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी है और लोगों की रोजमर्रा की जरूरत के सामान पानी में तैर रहे हैं. शहरी के निचली हिस्सों और कमजोर मकानों पर पानी का कहर सबसे ज्यादा है.
यूपी के झांसी में बारिश के सामने रेलवे वर्कशॉप बदहाल हैं. रेलवे के अंडर पास का नजारा किसी बड़े तालाब से कम नजर नहीं आ रहा है. और यहां के कर्मचारी पानी के सामने असहाय नजर आने लगे हैं.
यूपी के सिद्धार्थनगर में मंडी में चारों तरफ पानी ही पानी है. खरीददार मंडी में नहीं घुस पा रहे तो बेचने वाले अंदर फंसे हुए हैं और सब्जियां और फल भी पानी में तैर रहे हैं.
मध्य प्रदेश
सीहोर जिले में भारी बारिश से नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके बाद आंवली घाट पर पानी का प्रभाव तेज हो गया है और लोग इस पार से उस पार जाने के लिए नाव की सवारी करने को मजबूर हैं. पुल ना होने की वजह से लोग अपनी जान को जोखिम में डालने को मजबूर हैं. लोग अपने वाहनों को भी नाव की सवार कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं.
एमपी के ही छतरपुर में झमाझम बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. गलियां तेज नालों की तरह बह रही हैं.सडक ही क्या घरों के अंदर भी यही हाल है चारों तरफ पानी ही पानी और लोगों के पानी निकालने का संघर्ष जारी है.
मध्य प्रदेश में ही दमोह जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से इलाके में जलभराव हो गया है. इलाके की नदियां तेज बह रही है और अगर ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो इलाके में बाढ़ का संकट हो सकता है. फिलहाल प्रशासन ने इलाके में आपदा प्रबंधन की टीम को तैनात कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
IND vs NZ: जानिए, विश्व विजेता बनने निकला भारत विकेट दर विकेट विकेट कैसे हारा, यहां है पूरी जानकारी
धोनी के संन्यास पर बोले कोहली- उन्होंने अपने भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा है
गोवा कांग्रेस में फूट: 15 में से 10 विधायकों का BJP में विलय, आज अमित शाह से मिलेंगे बागी विधायक
बीजेपी MLA कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पार्टी से निलंबित, तमंचे के साथ डांस करता वीडियो हुआ था वायरल