Weather News: देश के विभिन्न राज्यों से मॉनसून (Monsoon) अब धीरे-धीरे विदा हो रहा है लेकिन विदाई से पहले कई राज्यों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका कई इलाकों पर असर है.


हालांकि, राजधानी दिल्ली में आज बुधवार को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज 28 सितंबर को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा.


लखनऊ में छाए रहेंगे काले बादल


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में भी आज काले बादल छाए रहेंगे. इसके चलते लोगों को धूप से राहत रहेगी. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा.


कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना


IMD के अनुसार, 28 से 30 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना (Telangana) में और 28 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु, पुडुचेरी में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. ओडिशा में 28 व 29 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश (Heavy Rain) होने के आसार हैं. इसके अलावा अंडमान व निकोबार में 29 व 30 सितंबर, 2022 को गरज के साथ मध्यम और तेज बारिश होगी.


ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी उमस भरी गर्मी, हवा भी हुई खराब, जानें- कब तक लौटेगा मानसून?


ये भी पढ़ें: Patna Weather Forecast: पटना में आज कैसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर क्या है भविष्यवाणी? जानिए- लेटेस्ट अपडेट