IMD Weather Update: देश में गर्मी से बेहाल लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मानसून को लेकर खुशखबरी दी है. इस बार मानसन की स्पीड सामान्य से तेज है और ये बंगाल की खाड़ी से होते हुए 19 मई तक अंडमान निकोबार तक पहुंच जाएगा. सामान्य तौर पर ये मानसून 22 मई तक यहां पहुंचता था. इसके साथ ही केरल में भी ये एक दिन पहले पहुंच जाएगा.
इसकी शुरुआत हैदराबाद में झमाझम बारिश से हो चुकी है. इसके साथ ही आईएमडी ने तमिलनाडु और तेलंगाना समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 मई से लेकर 19 मई तक तमिलनाडु, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में भारी बारिश और तेज गति से हवाएं चलने की उम्मीद जताई है.
16 से 20 तारीख तक तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 16 और 20 मई, 2024 को तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की भी संभावना है. साथ ही 16-20 तारीख के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उधर, हैदराबाद में हो रही बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
पहाड़ी राज्यों में भी होगी बारिश!
दरअसल, 17 मई को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत में 20 मई तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है जिसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया.
इस बार अच्छी बारिश होने के आसार
क्लाइमेट यानि कि जलवायु के द पैटर्न होते हैं. एक अल नीनो और दूसरा ला नीना. पिछले साल देश में अल नीनो सक्रिय था और इस बार इसकी परिस्थितियां इसी हफ्ते कम हुई हैं. अब संभावना है कि अगले कुछ हफ्तों में ला नीना की परिस्थितियां पैदा हो जाएंगी. साल 2020 से 2022 के दौरान ला नीना के चलते 109 प्रतिशत, 99 प्रतिशत और 106 प्रतिशत तक बारिश हुई थी. आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि इस साल 106 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: मानसून की दस्तक से पहले बरसेगी आग! दिल्ली, राजस्थान और यूपी-बिहार में हीटवेव को लेकर IMD का अलर्ट