(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Forecast: दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में फिलहाल ठंड से राहत नहीं, जानें मौसम विभाग का क्या है अपडेट?
Weather Update: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में सुबह और रात के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. साथ ही तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना भी जताई है.
IMD Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस दौरान मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. बात करें दिल्ली एनसीआर की तो यहां दिन में धूप तो निकल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण लोग परेशान हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सा में अगले चार से पांच दिनों तक सुबह और रात के समय घने कोहरे रहने की संभावना है, जबकि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के लिए विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होने की संभावना है. इसे लेकर इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट लगा जारी किया गया है.
उत्तर-पूर्वी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के अनुसार बिहार के अधिकतक जगहों पर अगले दो दिन सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तर-पूर्वी राज्य की बात करें तो असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों के लिए रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.
इन जगहों पर शीत लहर के आसार
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि राजस्थान के सीकर, चुरू, अजमेर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक शीत लहर होने की संभावना है. 14 जनवरी के बाद से इस क्षेत्रों में शीतलहर कम होने लगेगी. वहीं पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक ठंड रहेगी.
दिल्ली में लगभग 10 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन हवाओं के साथ शीत लहर बनी रहेगी. दक्षिण तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
सीकर में -0.5°C तापमान किया गया दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-8°C दर्ज किया गया.इस बीच राजस्थान के सीकर में गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान -0.5°C दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में अब नहीं होगी सीता-राम की एक साथ वाली स्तुति, पूजा पद्धति में हुआ बदलाव