IMD Heatwave Alert: उत्तर भारत में इस वक्त लोग गर्मी से परेशान हैं. हालात ऐसे हैं कि राज्य सरकारों से स्कूलों में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की जा रही है. ऐसे में अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों के लिए गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति जारी रहने की संभावना है. चलिए आपको बताते हैं इनमें कौन-कौन से राज्य शामिल हैं. 


आईएमडी के मुताबिक, हीटवेव की स्थिति तब होती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा होता है. मौसम निकाय ने अपने नए बुलेटिन में हीटवेव की स्थिति और इसके कम होने के समय के बारे में भी विस्तार से बताया है. साथ ही लोगों को धूप में बाहर न निकलने की सलाह भी दी गई है. मौसम विभाग की अपील है कि उन सभी उपायों को आजमाएं जिनकी मदद से गर्मी से बचा जा सकता है. 


इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 


झारखंड- राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में अगले तीन दिनों के दौरान यानी 19 जून से लेकर 21 जून तक गंभीर हीटवेव की स्थिति की संभावना है. झारखंड सरकार ने रविवार (18 जून) को आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों को 21 जून तक बढ़ा दिया है.


छत्तीसगढ़- अगले तीन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनने की प्रबल संभावना है. उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के कारण कई जिलों में तेज गर्मी पड़ सकती है. सरकार ने लोगों को धूप से बचने की सलाह दी है. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान जांजगीर-चांपा जिले में रिकॉर्ड किया गया है. 


महाराष्ट्र- आईएमडी ने अलर्ट किया है कि का विदर्भ क्षेत्र भी अगले तीन दिनों में भीषण गर्मी की स्थिति का अनुभव करेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में गर्मी बढ़ने के कारण लू के थपेड़े भी पड़ रहे हैं.


ओडिशा- आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों में ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी. राज्य में कई जिलों में तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.  राज्य सरकार ने मौजूदा गर्म और उमस भरे मौसम को देखते हुए स्कूल की गर्मी की छुट्टी को शुक्रवार (16 जून) दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया था. 


तेलंगाना- तेलंगाना में भी बुधवार (21 जून) तक अलग-अलग इलाकों में भीषण गर्मी की स्थिति देखने की संभावना है. हैदराबाद में पारा 40 के पार पहुंच गया है. ज्यादातर शहरों के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. 


तटीय आंध्र प्रदेश - आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में लू की स्थिति बनी रहेगी. राज्य फिलहाल लू की चपेट में है. दो दिनों के बाद मौसम में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. 


बिहार- बिहार की बात करें तो अगले दो दिनों के दौरान भीषण गर्मी की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,  पूर्वी राज्य में, पिछले तीन दिनों में लू की स्थिति के कारण लगभग 44 लोगों की मौत हो गई है. खतरनाक स्थिति के बीच पटना में भी स्कूल 24 जून तक बंद रहेंगे.


गंगीय पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल में भी कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है. पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, मालदह और दो दिनाजपुर के कुछ स्थानों पर लू सबसे ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. 


पूर्वी मध्य प्रदेश- राज्य के पूर्वी क्षेत्र में अगले दो दिनों के दौरान लू की स्थिति का अनुभव होगा. यहां जून महीने में गर्मी प्रदेश में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. तपती धूप और बढ़ते तापमान से लोगों को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.


पूर्वी उत्तर प्रदेश - आईएमडी ने कहा कि पूर्वी यूपी में अगले दो दिनों तक लू की स्थिति से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, जहां बलिया जिले में लू की स्थिति के कारण महज 4 दिनों में 50 लोगों की मौत हो गई है. 


ये भी पढ़ें: 


Heatwave: यूपी में मौत का तांडव कर रही हीटवेव, केवल बलिया में 4 दिन में छिनीं 50 जिंदगियां, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट