Weather Update: दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में दो दिन बाद बदल जाएगा मौसम, जानिए देश में मौसम का हाल
Heat Wave: देश के एक बड़े हिस्से में भीषण लू का प्रकोप जारी है. दूसरी ओर कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है. ऐसे में भीषण गर्मी से जूझ रहे राज्यों के लोगों मानसून का बेसब्री से इंतजार है.
Monsoon Update: एक तरफ देश के बड़े हिस्सों में प्रचंड गर्मी (Heavy Heat) और लू (Heat Wave) के थपेड़ों का प्रकोप जारी है, तो वहीं देश के दूसरे हिस्सों में मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) भी हो रही है. ऐसे में गर्मी और लू से जूझ रहे लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. दिल्ली (Delhi), यूपी (UP), पंजाब (Punjab) और राजस्थान सहित उत्तर पश्चिम भारत (West India) के कई हिस्से अभी भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि लू की स्थिति इन अलग-अलग क्षेत्रों में आज जारी रहेगी, लेकिन मध्य भारत (Middle India) और पूर्वी भारत (East India) के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति खत्म हो गई है.
इन सब के बीच राहत वाली खबर ये है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे अरब सागर, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में पहुंच रहा है. साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों की तरफ मानसून बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए बिहार, झारखंड और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होने के आसार नजर आने लगे हैं.
इन राज्यों में होने वाली है झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव में 16 और 17 जून को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेजी से बारिश की संभावना है.
14 से 16 जून को इन जगहों पर मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग (IMD) से मिली ताजा जानकारी के अनुसार 14 से 16 जून के दौरान असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) में भीषण बारिश (Heavy Rain) की संभावना है. वहीं, बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में 14-16 जून के दौरान गरज और तेज हवाओं (Speed Waves) के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आज गरज और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में भीषण बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Update: मानसून ने कई और राज्यों में दी दस्तक, जानिए आज किन इलाकों में हो सकती है बारिश
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची समेत कई जिलों में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, लोगों से की गई है सतर्क रहने की अपील