(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: तमिलनाडु में बारिश का रेड अलर्ट, जानें यूपी-हिमाचल समेत पूरे देश में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश कई राज्यों में 14 नवंबर से 15 नवंबर तक बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
Weather Udpate Today: आधा नवंबर बीत चुका है लेकिन सर्दियों का अभी तक कुछ खास असर नहीं दिख रहा है. हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ढंठ का अहसास होने लगा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की ओर से कहा गया है कि इस हफ्ते भी तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और दक्षिण भारत में बारिश का असर अगले हफ्ते से भारत के कुछ राज्यों में देखने को जरूर मिलेगा.
मौसम विभाग की माने तो सोमवार (14 नवंबर) को दिल्ली में प्रदूषण के साथ कोहरा भी छाया रह सकता है. तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी है और आने वाले दिनों में तमिलनाडु और केरल (Kerala) में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई दिनों की बारिश से आज राहत मिल सकती है. हालांकि, आने वाले चार दिनों में वहां गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इनके अलावा पंजाब में आज हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावाट आएगी और ठंड बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है लेकिन कोहरा और बादल छाये रहेंगे. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
हरियाणा के कई इलाकों में बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण हरियाणा के कई इलाकों में आज बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी. हरियाणा में आज मौसम साफ होगा तापमान में गिरावट होगी. रियाणा में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
हिमाचल में मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं हिमाचल के दूसरे इलाकों शिमला, सोलन, कुल्लू, चंबा, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान और मुंबई में आज का मौसम
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कुछ हिससों में कोहरा छाए रहने की संभावना जतायी है. राजस्थान में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, मुंबई में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
यूपी और मध्य प्रदेश में मौसम
मध्य प्रदेश में आज बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. इसके कारण तापमान में गिरावट हो सकती है और ठंड में बढ़ सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. आज उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
दक्षिण भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, अंडमान व निकोबार में एक से दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना में भी आज बारिश हो सकती है. चेन्नई शहर और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे समुद्र में न जाएं.
इसे भी पढ़ेंः-
Istanbul Blast: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में धमाका, 6 की मौत, 53 लोग घायल