Weather Update: उत्तर भारत में कहां कितना गिरा पारा? यूपी में कोहरे को लेकर अलर्ट, जानें कब मिलेगी ठंड के कहर से राहत
Latest Weather Forecast: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर धुंध की मोटी परत जमी हुई है. यूपी में कोहरे की चेतावनी बरकरार रखी गई है. जानें इससे कब राहत मिलेगी.
Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में रोजाना गिरावट हो रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी राज्यों में शीतलहरी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते ठंड हाड़ कंपा रही है. ठंड के साथ ही भीषण कोहरा भी पड़ रहा है. सोमवार की रात को भी कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी. वाहनों का सड़क पर चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है.
उत्तर भारत मे शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के सफदरजंग में मंगलवार (11 जनवरी) सुबह न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम क्षेत्र में विजिबिलिटी 100 मीटर रही.
यूपी में कोहरे की चेतावनी
सैटेलाइट से मिल रही तस्वीरें बताती हैं कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर धुंध की मोटी परत जमी हुई है. यूपी में कोहरे की चेतावनी बरकरार रखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद सुधार का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, गुरुवार (12 जनवरी) से इसके कम होने का अनुमान है.
शीतलहर से राहत का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते शीतलहर से थीड़ी राहत मिली है. उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा एक से तीन डिग्री तक बढ़ गया. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया है. यह दो से चार डिग्री तक ऊपर जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा की दिशा बदल जाएगी जिससे ठंडी हवाएं कुछ दिनों तक नहीं बहेंगी.
प्रमुख शहरों का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में कड़ाके ठंड पड़ रही है. विभाग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह दिल्ली में सुबर साढ़ें 5 बजे पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. चंडीगढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस, भोपाल 9.6, पटना 9.2, जयपुर में डिग्री रहा. उत्तर प्रदेश की बात करें तो झांसी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें
यूपी में 14 जनवरी से और बढ़ेगी ठंड, सर्दी ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड, जानें IMD अलर्ट