Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में कम हो सकती है शीतलहर, घने कोहरे से भी मिलेगी राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast: अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है.
Weather Update In India: उत्तर भारत में पिछले कुछ हफ्तों से भीषण शीतलहर की स्थिति देखी जा रही है. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में शीतलहर की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 24 घंटे के बाद उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर और ठंड में कमी आएगी.
इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद कोहरे से राहत मिलेगी. पिछले 24 घंटों में, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में और मध्य प्रदेश के आस-पास के इलाकों में न्यूनतम तापमान एक से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
इन राज्यों में छाया रहा कोहरा
राजस्थान के बीकानेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते दिन (6 जनवरी) सुबह के समय पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों और हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
एक के बाद एक आने वाले दो पश्चिमी विक्षोभों (Western Disturbances) के कारण अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
देशभर में मौसम की स्थिति
राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. अगले पांच दिनों तक यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है. झारखंड में ठंड को देखते हुए कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं. शनिवार के बाद कुछ दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें:
Indian Railway: जब ट्रेन में छूट गया बच्चे का पंसदीदा खिलौना, भारतीय रेलवे ने घर जाकर लौटाया