Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर भारत, इन राज्यों में शीतलहर का रेड अलर्ट, अगले 2 दिन जीरो विजिबिलिटी का अनुमान
India Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 13 जनवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
![Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर भारत, इन राज्यों में शीतलहर का रेड अलर्ट, अगले 2 दिन जीरो विजिबिलिटी का अनुमान weather update imd forecast fog north india snowfall hilly areas india weather update 10 january 2023 Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर भारत, इन राज्यों में शीतलहर का रेड अलर्ट, अगले 2 दिन जीरो विजिबिलिटी का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/48787f576211d12d14e8a49eff91c52f1673312933302539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Forecast: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार के कई हिस्सों में भीषण ठंड और घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. अगले 2-3 दिनों तक लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. सोमवार की रात को भी कई जगहों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी. अंबाला, हिसार, बहराइच और गया में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई थी.
उधर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में अटल टनल के दक्षिणी हिस्से में भारी बर्फबारी हुई है. इसके कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सोमवार को लगातार पांचवां शीतलहर का दिन दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस है.
दिल्ली में टूट रहे रिकॉर्ड
दिल्ली में यह पिछले एक दशक में जनवरी की सबसे लंबी शीतलहर है. इससे पहले राजधानी में पिछली बार जनवरी 2013 में इस तरह की ठंड पड़ी थी. पूरी दिल्ली इस वक्त शीतलहर और कोहरे के आगोश में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 11 से 13 जनवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ ठंड का कहर नहीं, दम घोंट रही दिल्ली की हवा! 400 पार AQI, अगले 3 दिन रहें सावधान
राजधानी में शीतलहर-कोहरे का अलर्ट
आज राजधानी दिल्ली में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है. घने कोहरे के लिए भी अलर्ट है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही पालम और सफदरजंग में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर मापी गई. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन जीरो विजिबलिटी की चेतावनी दी है.
कोहरे के कारण फ्लाइट्स लेट
कोहरे का असर यात्रियों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और ठंड के कारण आज (10 जनवरी) कुछ फ्लाइट लेट हुई हैं. इनमें दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू जाने वाली फ्लाइट शामिल हैं.
कोहरे को लेकर IMD का अलर्ट
आईएमडी ने ट्विट कर जानकारी दी कि पंजाब से बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज घने से बहुत घना कोहरा रहेगा. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, जम्मू संभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा देखा गया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)