Weather Update: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश के आसार, जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Update: देश में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है. एक तरफ पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.
Weather In India: उत्तर भारत में अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान है कि उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर की स्थिति कम हो गई और अगले पांच दिनों के दौरान तेज ठंड की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा.
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने और मुख्य रूप से 23 से 27 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अरब सागर से उच्च नमी के साथ-साथ आगे बढ़ने की बहुत संभावना है. 23 और 24 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, 24 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी ओले पड़ सकते हैं.
हिमाचल में बर्फबारी
ताजा बर्फबारी के बीच शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. एक तरफ लोगों को बर्फबारी के कारण कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पर्यटन पर निर्भर लोगों के लिए इसे एक अच्छा मौसम माना जा रहा है. पिछले 18-20 घंटों से पूरे ज़िले में बर्फबारी और बारिश हो रही है. इसके चलते 2 नेशनल हाईवे बंद हैं, लगभग 45 अन्य रोड बर्फबारी के कारण बंद हैं.
दिल्ली में कैसा रहे मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 23 से 26 जनवरी के बीच बारिश देखने को मिलेगी. राजधानी में आज यानी 21 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. 22 जनवरी को भी तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया जाएगा. वहीं, 23 और 24 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 21 डिग्री पहुंच सकता है.