IMD Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है. देश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ ओले गिरे और कहीं-कहीं काले बादल छाए रहे. इस बेमौसम बरसात ने किसानों की नींद भी उड़ा रखी है क्योंकि पकी फसल को काटने का समय नजदीक आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक ये बारिश अगले कुछ और दिनों तक रहने वाली है.


मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम, पूर्वी भारत में बारिश ओलावृष्टि 20 मार्च को भी जारी रहेगी. इसके अलावा, मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 19 से 21 मार्च के बीच बारिश का अलर्ट है.


यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 19 और 20 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है. उत्तराखंड में 19 और 21 मार्च, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 19 मार्च के अलावा उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 19 और 20 मार्च को बारिश होगी और ओले भी पड़ सकते हैं. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 20 मार्च को बारिश और आंधी-तूफान के अलावा ओले पड़ने की संभावना है.


बीते दिन का मौसम कैसा रहा


पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखी गई. ओडिशा, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिली. जबकि, इन राज्यों के साथ-साथ रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में बारिश के साथ ओले भी गिरे.


दक्षिण भारत की अगर बात करें तो उत्तरी इंटीरियर तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना है. पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट इंडिया में 19-23 मार्च को मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय और नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 19-21 मार्च के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश और आंधी ने तोड़ा सूखे का दौर, 9 डिग्री नीचे लुढ़का तापमान, IMD का येलो अलर्ट