Weather Forecast 3 September 2023: देश में अलग-अलग जगहों पर फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कल बारिश हुई थी, जिसके बाद 7 सितंबर को भी वहां बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं जी-20 को लेकर भी मौसम विभाग पल-पल की जानकारी देगा. इसके लिए जी-20 शिखर सम्मेलन के पास ही वेदर स्टेशन से सटीक डेटा प्रदान किया जाएगा जो हवा के तापमान, आर्द्रता, हवा की स्पीड और बारिश पर सटीक जानकारी देगा.


आईएमडी के अनुसार यह डेटा हर 15 मिनट के अंतराल पर अपडेट किया जाएगा. इस तरह की जानकारी पूरे दिल्ली के नौ अन्य स्थानों पर उपलब्ध किया जाएगा. यह जानकारी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चांदनी चौक, अक्षरधाम मंदिर,  लोटस टेम्पल, कुतुब मीनार, लाल किला/राजघाट, दिल्ली यूनिवर्सिटी, और लोधी रोड में उपलब्ध कराई जाएगी.


इन जगहों पर होगी भारी बारिश


मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के संकेत दिए हैं. त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल के कुछ हिस्सों  में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में बारिश के साथ-साथ तूफान के भी आसार हैं.


यहां होगी बादलों की गरज के साथ बारिश


इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुर बारिश के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग की मानें तो नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 सितंबर से अगले 10 सितंबर तक छिटपुर बारिश हो सकती है. वहीं असम और मेघालय में 8 से 10 सितंबर तक छिटपुट बारिश के आसार हैं. हालांकि इन राज्यों के कुछ जगहों पर बादलों की गरज के साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है.


ये भी पढ़ें:  India Or Bharat Issue: 'संविधान और हमारी एकता पर हमला', 'इंडिया या भारत' मुद्दे पर बोले केरल के सीएम पिनराई विजयन