Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ी ठिठुरन, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का पूरा हाल
Weather Forecast: आज तमिलनाडु, कर्नाटक, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत में मौसम पहले से ज्यादा ठंडा हो गया है.
Weather Update In India: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' (Mandous) के कारण भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दूसरी ओर उत्तर भारत और मध्य भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है. पहाड़ी राज्यों से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक ठिठुरन बढ़ गई है. सुबह और शाम के वक्त कोहरा रहने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
कोहरे के कारण लोगों को यातायात में भी काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी-बिहार, झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा ठंड बढ़ सकती है. वहीं, आज तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. बिगड़ते मौसम को देख सभी मछुवारों को भी अलर्ट रहने और समुद्र की ओर न जाने की सलाह दी गई है.
कैसा रहेगा आज राजधानी दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में आज धुंध के साथ आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. दिल्ली की हवा में भी सुधार होने की संभावना जताई गई है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सीधा असर दिल्ली-एनसीआर में पड़ता नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ा कोहरा
उत्तर प्रदेश में कोहरे और ठंडी हवा की दस्तक के बाद अब सर्दी बढ़ने लगी है. लोग यहां ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दो दिनों बाद तापमान में लगभग तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके बाद सर्दी बढ़ने के आसार हैं. उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब से होकर आने वाली बर्फीली हवा के कारण यहां मौसम में शुष्कता बनी हुई है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें
पहाड़ी राज्यों में लगातार ठंड बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों पर बर्फबारी होने से निचले इलाकों में तापमान काफी गिर गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के मध्य और ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें: