Weather Update In India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, जिसके कारण अब ठंड पहले से ज्यादा बढ़ने लगी है. वहीं, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां बर्फबारी का दौर जारी है. हालांकि, दिन की धूप के कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है. उत्तराखंड में इन दिनों मौसम साफ है. सुबह और शाम को सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है. हिमाचल प्रदेश में भी उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी जिलों में ठंड बढ़ गई है. 


हिमाचल के लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित मंडी, कुल्लू और चंबा में बीते शुक्रवार और शनिवार को बर्फबारी हुई. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आ रहे इस बदलाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना जताई गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां केवल सुबह और रात में मौसम ठंडा रहता है. दिन में अब भी तापमान में खास गिरावट नहीं देखी जा रही है. 


दक्षिण भारत में बारिश की संभावना


भारतीय मौसम विभाग की मानें तो कड़ाके की ठंड के लिए फिलहाल लोगों को 10 से 15 दिन और इंतजार करना होगा. नोएडा से लेकर गाजियाबाद और एनसीआर से सटे अन्य इलाकों में भी रात को ही ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. 


पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी 


पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में काफी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में मैदानी इलाकों के तापमान पर भी इसका असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है. 


बिहार और उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप 


बिहार और उत्तर प्रदेश में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ गया है जिससे ठंड बढ़ी है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में बीते दिन तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. 


ये भी पढ़ें: 


Navy Day: 1971 युद्ध में पाकिस्तान पर जीत से है नेवी डे का संबंध, भारतीय नौसेना के सामने क्या हैं चुनौतियां, जानें विस्तार से