Weather Update: तापमान में गिरावट के बाद दिल्ली-NCR में कोहरे की दस्तक, पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण के साथ ही कोहरे से भी सुबह-सुबह आसमान में धुंध बढ़ गई है. यहां तापमान में भी गिरावट देखी गई है.
Weather Update In India: देशभर में हर दिन मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. उत्तरी राज्यों में अब ठंड बढ़ने लगी है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में कई राज्यों में ठंड की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जाएगी. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक बार फिर से सक्रिय हो गए. देश के उत्तरी राज्य में मौसम बिगड़ सकता है. गुजरात राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी इसका असर दिखने की संभावना है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक पहाड़ी राज्यों (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जम्मू कश्मीर लद्दाख) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा, जिसके कारण आसपास के राज्यों में भी ठंड बढ़ेगी. 10 नवंबर तक तमिलनाड, पुडुचेरी और कराईकाल में अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे ने दी दस्तक
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कोहरे ने दस्तक दे दी है. अब दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ ही कोहरे से भी सुबह-सुबह आसमान में धुंध बढ़ गई है. तापमान में भी गिरावट देखी गई है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, नोएडा गाजियाबाद में प्रदूषण के कहर के साथ अब सर्दी ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
पंजाब और हरियाणा की बात करें तो यहां भी मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला है. आने वाले दिनों में यहां कड़ाके की ठंड होगी. वहीं, आज और कल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में काफी हल्कि से तेज बारिश की संभावना है. 09 नवंबर, 2022 के आसपास श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद के 48 घंटों के दौरान संभावित मामूली तीव्रता के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली में क्या हैं मौसम के हालात
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, रायलसीमा और असम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार दूसरे दिन सोमवार (7 नवंबर) को वायु प्रदूषण (Air Pollution) से थोड़ी राहत जारी है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. सुबह में हल्का कोहरा या धुंध और बाद में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
Wild Boar: ओडिशा के बेरहामपुर गांव में जंगली सूअरों के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत, 6 लोग घायल