Weather Today Updates: दिल्ली के मौसम ने किया कन्फ्यूज! सबसे गर्म दिन के बाद आज फिर दिखा कोहरा, उत्तर भारत के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
Weather Forecast: काफी दिनों बाद आज दिल्ली के लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास हुआ. मौसम विभाग ने भारत के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया. यहां देखें आज कैसा रहेगा मौसम.
Weather Today Updates: राजधानी दिल्ली के मौसम में एक बार फिर अचानक बदलाव देखने को मिला है. बुधवार (22 फरवरी) को यहां हल्की ठंड के साथ कोहरा देखा गया. इससे पहले दिल्ली में सोमवार (20 फरवरी) को तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था. वहीं, उत्तर-पश्चिमी हिस्सों ने पहले ही हीटवेव जैसी स्थितियों और उच्च तापमान से जूझना शुरू कर दिया है. जैसा आमतौर पर मार्च में देखा जाता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले पांच दिनों (23 फरवरी से 27 फरवरी) के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है.
अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी
गुजरात, राजस्थान, गोवा और तटीय कर्नाटक में अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है, जो कि नॉर्मल से 4-5 डिग्री ज्यादा है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 23 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार (22 फरवरी) को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 23 फरवरी यानी गुरुवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद 5-6 दिन तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
किसानों को आईएमडी की सलाह
आईएमडी ने उत्तर पश्चिम भारत में कोंकण, गोवा और गुजरात में गर्म दिन और तापमान में बढ़ोत्तरी की अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने हाल ही में किसानों के लिए भी एक ट्वीट किया किया था, जिसमें किसानों को हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई थी.
♦ Advisory for farmers: Check if crop appears to be under stress, light irrigation can be provided. To reduce impact of higher temperature, add mulch material in the space between two rows of vegetable crops for conservation of soil moisture & maintaining the soil temp. 6/7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2023
ये भी पढ़ें: