Weather Today Updates: उत्तर भारत के मौसम (North India Weather) में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी और हिमपात से मैदनी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. एक बार फिर सुबह के समय सोमवार (13 फरवरी) को कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला. वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के पूर्व की तरफ बढ़ने की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है. जिस वजह से आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट हो सकती है और ठंड बढ़ने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली का आज (13 फरवरी) का अधिकतम तापमान 24 तो वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. दिन के समय 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. आने वाले एक-दो दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
बारिश और कोहरे की संभावना
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में कुछ दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा संभव है. वहीं, उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब, पश्चिम भारत और दक्षिण भारत में खराब रहने की संभावना है. तमिलनाडु के नागपट्टिनम शहर में आज सुबह भी घना कोहरा देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: