(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Monsoon Update: दिल्ली से अभी भी 650 किलोमीटर दूर है मॉनसून, जानें यूपी-बिहार और पंजाब में कब देगा दस्तक?
Monsoon Update: मॉनसून को लेकर मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर आई है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-हरियाणा और पंजाब में लू से जल्द राहत मिलेगी. इन इलाकों में मानसून भी जल्दी पहुंचने वाला है.
Monsoon News: खेत में किसान से लेकर घर में बैठे आम इंसान भी मॉनसून और बारिश को लेकर एक टकटकी लगाए आसमान की तरफ देख रहे हैं. हालात ये हो गए हैं कि अब भीषण गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 से 30 जून को उत्तर-पश्चिमी राज्यों में दस्तक देने वाला है. यानी मध्य प्रदेश के रास्ते आगे बढ़ रहे मॉनसून को दिल्ली आने में करीब 650 किलोमीटर की दूरी तय करनी है. वहीं, पश्चिम बंगाल से आगे बढ़ रहा मानसून दिल्ली से 1236 किमी की दूर है.
उत्तर पश्चिमी राज्यों में जहां 27 से 30 जून के बीच बारिश होने की उम्मीद है, उनमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं. दरअसल, राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. इस बीच आईएमडी ने 19 जून के बाद से आग बरसती गर्मी से निजात मिलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, 19 जून के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के रास्ते दिल्ली में मॉनसून की एंट्री हो सकती है. ऐसे में अगले 3 से 4 दिनों में मॉनसून की वजह से हल्की बारिश की संभावना है.
3-4 दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि उत्तर भारत में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिससे पंजाब और हरियाणा समेत भारत के उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शाम से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना भी है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में लू की स्थिति कम होने की संभावना है. इसके अलावा कल से दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा. हालांकि, अगले 3-4 दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है.
#WATCH | Delhi: IMD scientist Soma Sen says, "Red alert has been issued in North India. North-West Himalayan region of India including Punjab and Haryana will experience cloudy weather from evening and rain is also expected...The heatwave situation is likely to reduce in Punjab… pic.twitter.com/Hf4tfZyAj6
— ANI (@ANI) June 18, 2024
दिल्ली में भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी मंगलवार को दिल्ली में कई स्थानों पर लू से लेकर भीषण लू की स्थिति के साथ आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. वहीं, दिन के दौरान तेज सतही हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना हैं. जबकि, 19 जून, के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा, जो दिल्ली को भी प्रभावित करेगा और राहत लेकर आएगा.
यूपी-बिहार समेत पंजाब में कब आ रहा मानसून?
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लोग लू के थपेड़े और चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और झारखंड के कुछ इलाकों में हीटवेव चलने की आशंका जताई है. बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि राज्य में समय पर मानसून की एंट्री हो जाएगी, लेकिन बंगाल की खाड़ी शाखा लगातार दूसरे साल कमजोर है, जिसके चलते इन राज्यों में मानसून ने अभी तक दस्तक नहीं दी है. जबकि, पंजाब और हरियाणा समेत भारत के उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शाम से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. ऐसे में पंजाब और हरियाणा में लू की स्थिति कम होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 'धोखाधड़ी करने वाला कोई डॉक्टर बन गया तो...', नीट पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी