Weather Alert: ओडिशा के कई जिलों में शुक्रवार, 19 अगस्त को भारी से भारी बारिश (Heavy Rain Alert)का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी (IMD)वैज्ञानिक, उमाशंकर दास ने बताया है कि पूर्वोत्तर और आस-पास के क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal), बांग्लादेश और म्यांमार के तटों के पूर्वोत्तर और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा (Odisha Rains)के क्योंझर और मयूरभंज सहित कई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. मछुआरों को अगले दो दिनों तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल (WEst Bengal)के तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. 


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज खुर्दा, पुरी, कटक जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.






 


इन जिलों में होगी भारी से भारी बारिश


उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, देवगढ़, सुंदरगढ़, संबलपुर, सोनपुर, बौध, बोलांगीर, जाजपुर, बालासोर और भद्रक जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका जताई गई है. बृहस्पतिवार को कम दबाव का एक क्षेत्र बनने से अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है.


इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी


मौसम विभाग ने शुक्रवार को क्योंझर और मयूरभंज के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. इससे नदी के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है और बाढ़ आने की आशंका है तथा भूस्खलन भी हो सकता है. विभाग ने कटक, जगतसिंहपुर और संबलपुर सहित 14 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है तो वहीं खुर्दा और पुरी समेत सात जिलों के लिए भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. विभाग ने शनिवार को आठ जिलों में बारिश और सात में भारी बारिश की आशंका जताई है.


मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार की सुबह उत्तरी खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के मजबूत होने और इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. उत्तरी खाड़ी के ऊपर 45-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें:


Congress Rally: कांग्रेस ने 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली की तारीख आगे बढ़ाई, अब 4 सितंबर को होगा आयोजन


Kailash Vijayvargiya: नीतीश कुमार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का अजीबोगरीब बयान, बोले- 'जैसे अमेरिका में...'